बिहार: मंदिरों की जमीन होंगी देवता के नाम, सरकार की ओर से कराया जा रहा सर्वेक्षण
ABP News
प्रमोद कुमार ने कहा, ' हम अपनी संपत्ति का सर्वे कराते हैं, मगर ठाकुर जी की संपत्ति का नहीं कराते हैं. मुख्यमंत्री का कहना है कि जमीन का सर्वे हो और उससे जुड़े जो भी तथ्य हैं, वो सभी सामने आ जाएं.'
पटना: बिहार में मंदिरों और मठों के नाम दान की गई जमीन मंदिर के ही देवी-देवता के नाम करने की तैयारी चल रही है. जमीन का स्वामित्व किसी व्यक्ति विशेष का ना होकर अब देवताओं के ही नाम होगा. इसके लिए बिहार सरकार के विधि विभाग की ओर से सर्वेक्षण शुरू करा दिया गया है. फिलहाल, राज्य के 38 में से 20 जिलों में सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है, जिसके तहत मंदिरों-मठों के नाम दान में दी गई जमीन की पहचान कर जानकारी इकट्ठा की जाएगी और फिर उसका स्वामित्व मंदिर के देवता के ही नाम कर दिया जाएगा. धार्मिक न्यास बोर्ड की जमीन का सर्वेक्षणMore Related News