बिहार: भोजपुर में बाढ़ का कहर, खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, 51 गांवों की काटनी पड़ी बिजली
ABP News
भोजपुर डीएम रौशन कुशवाहा ने बताया कि भोजपुर में तीन-चार दिनों से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन शुक्रवार से ठहराव की स्थिति है, क्योंकि प्रयागराज और वाराणसी में पानी का डिक्लेयर होने लगा है.
आरा: बिहार के भोजपुर जिले में बाढ़ ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. गंगा नदी में आई उफान के बाद आरा शहर से सटे सैकड़ों गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. बाढ़ का पानी अब नेशनल हाइवे पर चढ़ने लगा है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आरा से लगभग सात किलोमीटर दूर धरहरा-चांदी संदेश मेन रोड पर जमीरा पुल के पास बाढ़ का पानी जमा होने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर यात्रा पूरी करने को मजबूर हैं. 51 गांवों की विद्युत आपूर्ति की जाएगी बंदMore Related News