बिहार: बड़ी मां का 'आशीर्वाद' लेने पहुंचे चिराग पासवान, पैतृक गांव पहुंच कर हुए भावुक, रोक नहीं पाए आंसू
ABP News
राजकुमारी देवी ने बड़े गर्मजोशी से चिराग का स्वागत किया. उन्होंने बेटे को तिलक लगाया, पगड़ी पहनाई और आशीर्वाद दिया. इधर, पिता के निधन के बाद पहली बार पैतृक आवास पहुंचे जमुई सांसद भावुक हो गए.
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में जारी विवाद के बीच जमुई सांसद चिराग पासवान ने आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की है. दिवंगत पिता रामविलास पासवान की जयंती से शुरू हुई इस यात्रा के तहत वे बिहार के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को वो बिहार के खगड़िया जिले के शहरबन्नी पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी से मुलाकात की. बड़ी मां से आशय रामविलास पासवान की पहली पत्नी से है, जो शहरबन्नी में ही रहती हैं. बड़ी मां ने कही ये बातराजकुमारी देवी ने बड़े गर्मजोशी से चिराग का स्वागत किया. उन्होंने बेटे को तिलक लगाया, पगड़ी पहनाई और आशीर्वाद दिया. इधर, पिता के निधन के बाद पहली बार पैतृक आवास पहुंचे जमुई सांसद भावुक हो गए और बड़ी मां के गले लगकर रोने लगे. इधर, बड़ी मां भी भावुक दिखीं. हालांकि, उन्होंने चिराग को ढांढस बंधाया कि सब ठीक हो जाएगा. जनता उनके साथ है.More Related News