बिहार: बेसा ने की अभियंताओं के नियुक्ति की मांग, कहा- बाढ़ से बचाव के लिए ये काम करना जरूरी
ABP News
राज्य में बाढ़ के प्रभाव को कम करने के लिए जल संसाधन विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहा है. बीते दिनों बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट कर कहा था, ' बिहार में बाढ़ से नुकसान को कम करने के मुख्यमंत्री के निर्देश पर जल संसाधन विभाग तत्परता से काम कर रहा है.'
पटना: बिहार अभियंत्रण सेवा संघ (बेसा) के महासचिव डॉ. सुनील कुमार चौधरी ने बिहार में बाढ़ से बचाव के लिए फ्लड मैनेजमेन्ट सपोर्ट इन्फोर्मेशन सेन्टर को सुदृढ़ करने की मांग की है. डॉ. चौधरी ने मंगलवार को बताया कि बिहार एक बहुआपदा प्रवण राज्य है, जिसका 73 प्रतिशत हिस्सा बाढ़ से प्रभावित है. सूबे के जल संसाधन विभाग के फ्लड मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सपोर्ट सेन्टर (एफएमआईएससी) में उच्च तकनीक के जरिए अर्ली वार्निग सिस्टम और मेथेमेटिकल मॉडलिंग की स्थापना की गई, जिसके द्वारा बाढ़ और बारिश की भविष्यवाणी 72 घंटे पहले की जाती है. सिस्टम की क्षमता रह जाती है 80 प्रतिशतMore Related News