
बिहार: बेफिक्र होकर सड़क पर डांस कर रहे थे बाराती, पुलिस की गाड़ी देखते ही दूल्हे को छोड़कर हो गए फरार
ABP News
सिविल लाइन्स थाना प्रभारी अबू जफर इमाम ने बताया कि बिना अनुमति के ही निर्धारित संख्या से कई गुना ज्यादा लोग शादी समारोह में शामिल हुए थे. ऐसे में सभी पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. नियमों की अनदेखी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
गया: बिहार में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन की अवधि में होने वाले शादी-विवाह में केवल 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति है. वहीं, डीजे और बैंड बाजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं और नियमों की अनदेखी कर मनमानी कर रहे हैं. इधर, मनमानी कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती बरत रही है. दूल्हे को छोड़कर हुए फरारMore Related News