
बिहार: बेकार खड़ी एंबुलेंस को लेकर राजीव प्रताप रूडी और पप्पू यादव में छिड़ी बहस
BBC
पप्पू यादव ने बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय में खड़ी एंबुलेंस का वीडियो ट्विटर पर डाला था.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय में बिना इस्तेमाल के खड़ी एंबुलेंस को लेकर विवाद खड़ा गया है. दरअसल, पप्पू यादव के नाम से चर्चित मधेपुरा से पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के नेता राजेश रंजन ने एक ऐसी जगह पर छापा मारा था जहां दो दर्जन से अधिक एंबुलेंस खड़ी थीं. ये एंबुलेंस लोकसभा सांसद राजीप प्रताप रूडी की सांसद निधी से ख़रीदी गई थीं. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक़ पप्पू यादव शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ इस जगह पहुंचे थे और सुरक्षाकर्मियों के विरोध के बावजूद अंदर घुस गए थे. उन्होंने यहां खाली खड़ी एंबुलेंस के ऊपर ढंके त्रिपाल को हटाते हुए वीडियो बनाया और उसे ट्विटर पर पोस्ट कर दिया.More Related News