
बिहार : बालिका गृह में फिर कथित यौन उत्पीड़न का मामला उजागर, गया से पटना तक हड़कंप
NDTV India
पीड़िता ने जब इसकी शिकायत बालिका गृह के अधीक्षक से की तो उसे डांट फटकार कर धमकाया गया कि वह किसी भी बाहरी व्यक्ति को इसकी जानकारी ना दे. हद तो तब हो गई जब बोधगया बालिका गृह की अन्य चार लड़कियों के साथ भी हैवानियत और दरिंदगी की बात प्रकाश में आई.
भगवान बुद्ध की तपोभूमि बोधगया (Bodhgaya) से हैरान और परेशान करने वाली सनसनीखेज खबर आ रही है. एक युवती के साथ कथित यौन शोषण और चार अन्य लड़कियों के साथ इंसानियत को शर्मसार करने वाली हैवानियत और दरिंदगी की खबर ने गया जिला प्रशासन (Gaya District Administration) को हलकान कर दिया है. बोधगया बालिका गृह में नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ वहीं के कर्मचारियों द्वारा कई बार कथित यौन शोषण की खबर सामने आई है. इस खबर ने जिले को लोगों को स्तब्ध कर दिया है.More Related News