बिहार: बक्सर जिला प्रशासन का दावा, 'यूपी से गंगा की जलधारा में बहाई जा रहीं लाशें', महाजाल में फंसे तीन शव
NDTV India
बक्सर में लाशों का ढेर से संबंधित खबरें मीडिया में आने के बाद यहां के डीएम अमन समीर ने कहा था कि यूपी के इलाके से शव प्रवाहित हो कर आते हैं. जिला प्रशासन की ओर से गंगा में दिन-रात गश्त और बिहार की सीमा इलाके में गंगा नदी के प्रवाहित जल में महाजाल लगाए जाने के बाद शवों का महाजाल में फंसना बक्सर जिला प्रशासन के इस दावे की पुष्टि करता है.
बिहार की सीमा में गंगा नदी में कर्मनाशा नदी के समीप प्रवेश स्थल पर लगे महाजाल का असर दिख रहा है. उत्तरप्रदेश की तरफ से प्रवाहित गंगा नदी की धारा के साथ आ रहे शव बुधवार को इस जाल में फंसे. प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम ने जाल के स्थान पर पहुंचकर यूपी की तरफ से जलप्रवाह के साथ आ रहे तीन शव को बरामद किया. महाजाल स्थल पर मौजूद दंडाधिकारी के रिपोर्ट के आधार पर बक्सर जिला प्रशासन की ओर से यूपी के गाजीपुर जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी जा रही है.More Related News