![बिहार: बक्सर के बाद अब पटना में गंगा में बह रहे शव, अधिकारियों ने पूरे मामले में साधी चुप्पी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/db282645ccca2518a81b85ebe3fe4d5e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहार: बक्सर के बाद अब पटना में गंगा में बह रहे शव, अधिकारियों ने पूरे मामले में साधी चुप्पी
ABP News
बक्सर जिले के चौसा महादेवा घाट पर लगभग चार दर्जन से भी अधिक लावारिश शवों के मिलने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गई है. प्रशासन द्वारा घाटों पर से देर रात तक शवों को निकालने और उसके पोस्टमार्टम कराने का सिलसिला जारी है.
पटना: बिहार के बक्सर जिले के चौसा महादेवा घाट पर गंगा किनारे बड़ी संख्या में अधजली लाशों के मिलने के बाद खूब बवाल मचा था. बक्सर का विवाद अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था, इसी बीच बुधवार को बिहार की राजधानी पटना के गुलबी घाट पर दो लाशें दिखीं. युवक और बच्चे का शव गंगा में बह रहा था. दृश्य काफी खौफनाक था. हालांकि, जब इस मामले में अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर गंगा में और कितनी लाशें हैं? क्या ये लाशें कोरोना संक्रमितों की हैं? कहां से आई हैं? किसने फेका है? सवाल कई हैं, लेकिन अधिकारियों के पास जवाब नहीं है. बता दें कि बीते दिनों बक्सर के चौसा महादेवा घाट पर शवों का अंबार दिखने के बाद सनसनी मच गई थी. राष्ट्रीय स्तर पर बिहार सरकार की किरकिरी हुई थी.More Related News