
बिहार: प्रेमी युगल को शादी करना पड़ा महंगा, दबंगों ने 'जुर्माना' भरने का दिया आदेश, नहीं देने पर जमकर पीटा
ABP News
घटना के संबंध में नरपतगंज थाना के अध्यक्ष एम.ए.हैदरी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. घटना की जांच की जा रही है. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
अररिया: बिहार के अररिया जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के रामघाट गांव का है, जहां दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी से शादी कर ली. लेकिन प्रेमी युगल की शादी गांव के दबंगों को नागवार गुजरी और उन्होंने तुगलकी फरमान जारी करते हुए नव दंपति को पूरे गांव के लोगों को भोज खिलाने का आदेश दिया. साथ ही डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना भी भरने को कहा. जब दबंगों की मांग पूरी कर पाने में नव दंपति ने असमर्थता जताई तो दबंगों ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की. इस दौरान बीच बचाव करने आई घर की महिलाओं को दबंगों ने जमकर पीटा. जब नरपतगंज थाने की पुलिस को घटना की सूचना मिली तो वो बुधवार देर रात रामघाट गांव पहुंची और पीड़ितों मुक्त कराकर सुरक्षित थाना ले आई.More Related News