
बिहार पेपर लीक मामला: अगले तीन महीने में हो सकती है दोबारा परीक्षा, बीपीएससी ने बताया
BBC
बीपीएससी अगले दो महीने में परीक्षा दोबारा आयोजित कर सकती है, पेपर लीक मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. जानिए इस मामले में बीते 78 घंटों में क्या हुआ?
बिहार लोकसेवा आयोग ने मंगलवार को बताया है कि अगले तीन महीने के अंदर बीपीएससी की परीक्षा दोबारा आयोजित कराई जा सकती है.
बीते रविवार 8 मई को बीपीएससी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद से बिहार लोकसेवा आयोग ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था. इसके बाद से आयोग और राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर है.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा है कि बीपीएससी एवं सरकारी नौकरियों की परीक्षाएं बार-बार रद्द होने, पेपर लीक होने और रिज़ल्ट लेट होने की वजह से छात्र-छात्राओं का जितना समय ख़राब होता है, उतना समय उन्हें अतिरिक्त मिलना चाहिए.
उन्होंने ये भी कहा है कि दूरदराज़ इलाकों से आने वाले छात्रों को पांच हज़ार रुपये का मुआवज़ा दिया जाना चाहिए.
इससे पहले उन्होंने ट्वीट करके लिखा था कि "बिहार के करोड़ों युवाओं और अभ्यर्थियों का जीवन बर्बाद करने वाले बिहार लोक सेवा आयोग का नाम बदलकर अब "बिहार लोक पेपर लीक आयोग" कर देना चाहिए."