
बिहार: पूर्वी चंपारण पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, नेपाल में लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई परेशानी
ABP News
अधिकारियों के साथ मीटिंग कर डीएम ने आवश्यक निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि गस्ती दंडाधिकारी के साथ प्रत्येक एक किलोमीटर पर गस्ती गार्ड तैनात किया जाए, ताकि किसी अनहोनी की सूचना त्वरित प्राप्त हो सके.
मोतिहारी: नेपाल में लगातार हो रही बारिश के बीच वाल्मीकिनगर गंडक बराज से 4.13 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद बिहार के पूर्वी चंपारण में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. गंडक नदीके लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए बांध की सुरक्षा को बढ़ाया गया है. साथ ही गंडक नदी के किनारे बसे गांव के लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी गई है. नेपाल के पानी से बढ़ा पूर्वी चंपारण में जलस्तरMore Related News