
बिहार: पूर्णिया में ब्रेकडाउन हुआ ऑक्सीजन प्लांट, अफरातफरी के बाद DM ने संभाली कमान
ABP News
डीएम राहुल कुमार ने कहा कि लोगों को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. मरंगा ऑक्सीजन प्लांट तकनीकी खराबी आने के कारण अचानक बंद हो गया, जिस कारण ऑक्सीजन की कमी हो गई थी. लेकिन अब आपूर्ती की जा रही है.
पूर्णिया: कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच बिहार के पूर्णिया जिले में बुधवार की सुबह ऑक्सीजन प्लांट में अचानक ब्रेकडाउन हो गया. इसके बाद शहर में अफरातफरी मच गई. नजारा डराने वाला था. सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन लगभग समाप्त होने वाला था. कई जगह समाप्त हो भी चुका था. ऐसे में जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में मोर्चा संभाला और आसपास के जिले से ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई. ऑक्सीजन प्लांट में आई गड़बड़ीMore Related News