बिहार: पंचायत चुनाव में वोट न देने का आरोप लगा दलितों पर अत्याचार करने वाला गिरफ़्तार
The Wire
बिहार के औरंगाबाद ज़िले के अंबा थाना क्षेत्र का मामला है. आरोपी बलवंत सिंह ने डुमरी पंचायत के मुखिया पद का चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी कथित तौर पर कुछ लोगों को ज़मीन पर थूकने और चाटने के लिए मजबूर करते, जूतों से पीटते हुए जातिसूचक अपशब्द कहते नज़र आ रहे हैं.
औरंगाबाद: बिहार में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में हारे एक प्रत्याशी को गांव के कुछ दलितों पर अत्याचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अपनी हार के लिए दलितों को जिम्मेदार मान रहा था. पुलिस ने बीते सोमवार को यह जानकारी दी. On Video, Dalit Man In Bihar Made To Do Sit-Ups, Lick Spit https://t.co/GkzWxAGPfK pic.twitter.com/w9GFmQvMOq
उन्होंने बताया कि यह मामला दक्षिणी बिहार के औरंगाबाद जिले के अम्बा पुलिस थाने का है, जहां के डुमरी पंचायत में ‘मुखिया’ पद पर लड़े बलवंत सिंह की हार हुई थी. — NDTV (@ndtv) December 12, 2021
औरंगाबाद सब डिविजन के प्रभारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिव कुमार राव ने बताया, ‘यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से प्रकाश में आया, जिसमें आरोपी कथित रूप से कुछ लोगों को जमीन पर थूकने के बाद उसे चाटने के लिए मजबूर करते, जूते से उन्हें मारते और उनकी जाति का संदर्भ देते हुए अपशब्द कहते दिख रहा है.’
उन्होंने बताया कि वीडियो की सामग्री की सच्चाई जांची जा रही है, जिसमें आरोपी शिकायत करता नजर आ रहा है कि ‘तुम सभी ने मेरी ओर से उपहार में दी गई शराब पी, लेकिन इसके बावजूद मुझे मत नहीं दिया.’