![बिहार: नीतीश कुमार ने कन्हैया की अपने एक सहयोगी के साथ भेंट को लेकर शुरू अटकलों को यह कहकर दिया विराम..](https://c.ndtvimg.com/2021-01/90rorm88_nitish-kumar_625x300_18_January_21.jpg)
बिहार: नीतीश कुमार ने कन्हैया की अपने एक सहयोगी के साथ भेंट को लेकर शुरू अटकलों को यह कहकर दिया विराम..
NDTV India
नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘आप तो जानते हैं कि मेरे पास मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी है ऐसे में किसी भी दल के चाहे वह विधायक, पार्षद या सांसद हों मिल सकते हैं. जो भी मिलने आते हैं उन्हें हम समय देते हैं. वह आए थे अपने क्षेत्र की बात को लेकर इसके अलावा कोई बात नहीं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भाकपा नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) की अपने सहयोगी के साथ हाल में हुई मुलाकात के बाद शुरू हुई सियासी अटकलों को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि मुलाकात के दौरान कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है. लोजपा सांसद चंदन कुमार सिंह और मुख्यमंत्री के बीच रविवार शाम हुई मुलाकात और उसके बाद कन्हैया की बिहार के मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था.More Related News