
बिहार : नीतीश कुमार के खिलाफ FIR कराने पहुंचे वरिष्ठ IAS, दर्ज नहीं की तो तेजस्वी यादव ने CM से मांगा जवाब
NDTV India
बिहार में वरिष्ठ आईएसएस अधिकारी सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) आज फिर एससी एसटी थाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और मुख्यमंत्री सचिवालय के कई अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे. सुधीर कुमार दरअसल कई वर्षों तक राज्य कर्मचारी चयन आयोग में अध्यक्ष थे. परीक्षा में धांधली के मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया था और कई वर्ष तक न्यायिक हिरासत में रहे. आज सुधीर कुमार ने कहा कि उनके शिकायत पत्र को ले लिया गया लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई. इस बीच विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी इस मामले में कूदे और उन्होंने कहा कि ये गंभीर मामला है और सुधीर कुमार की शिकायत की जांच होनी चाहिए.
बिहार में वरिष्ठ आईएसएस अधिकारी सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) आज फिर एससी एसटी थाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और मुख्यमंत्री सचिवालय के कई अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे. सुधीर कुमार दरअसल कई वर्षों तक राज्य कर्मचारी चयन आयोग में अध्यक्ष थे. परीक्षा में धांधली के मामले में उन्हें आरोपी बनाया गया था और कई वर्ष तक न्यायिक हिरासत में रहे. आज सुधीर कुमार ने कहा कि उनके शिकायत पत्र को ले लिया गया लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई. इस बीच विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी इस मामले में कूदे और उन्होंने कहा कि ये गंभीर मामला है और सुधीर कुमार की शिकायत की जांच होनी चाहिए.More Related News