
बिहार: नक्सलियों ने सड़क निर्माण कंपनी से मांगी लेवी, काम में लगे मजदूरों को पीटा, ऑटो में लगाई आग
ABP News
छह से अधिक की संख्या में आए नक्सलियों ने लेवी मांगते हुए पहले मजदूरों के साथ मारपीट की. फिर कुछ मजदूरों को अपने साथ ले गए. हालांकि, कुछ दूर ले जाने के बाद उन्होंने मजदूरों को छोड़ दिया.
लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में बार एक फिर नक्सलियों का तांडव शुरू हो गया है. नक्सलियों ने गुरुवार को सड़क निर्माण कंपनी से लेवी की मांग की है. वहीं, सड़क निर्माण में लगे कंपनी के मजदूरों की पिटाई भी की है. घटना जिले के कजरा थाना क्षेत्र की है, जहां सड़क निर्माण कंपनी से रुपए की मांग करते हुए नक्सलियों ने निर्माण कार्य को रोक दिया. इस दौरान विरोध करने पर मजदूरों की पिटाई भी की. ऑटो में लगाई आगMore Related News