
बिहार: दहेज लोभी ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या, सबूत मिटाने के लिए कर दिया दाह-संस्कार
ABP News
मृतका के भाई संतोष कुमार ने बताया कि वह बाढ़ श्मशान घाट पर पहुंचा था. शव देखने से साफ पता चल रहा था कि गला घोंटकर हत्या की गई है. इस मामले में मृतका के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है.
शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला में दहेज लोभी ससुराल वालों ने विवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी. इस मामले में मृतका के पिता राजेंद्र प्रसाद ने बरबीघा के ही मिशन ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बिहार के नालंदा जिले के इटौरा गांव के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद ने अपने आवेदन में बताया कि 12 मार्च, 2019 को उन्होंने अपनी बेटी सुषमा कुमारी की शादी शेखपुरा जिले के बरबीघा निवासी ललन प्रसाद के बेटे ललित कुमार से की थी. पैसों के लिए करते थे प्रताड़ितMore Related News