बिहार: 'तालाब' में तब्दील हुआ थाना और डाकघर, घुटने भर पानी में आने-जाने को मजबूर कर्मचारी
ABP News
ड्यूटी करने पहुंचे डाक कर्मी मनोरंजन मिश्रा ने कहा कि यहां की जो स्थिति है, वह काफी दुख दायक है. उन्होंने बताया कि हर साल इस स्थिति का सामना करना पड़ता है. लेकिन आजतक इसका समाधान नहीं हुआ.
दरभंगा: 'यास' तूफान के वजह से हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की सूरत बदल दी है. हर तरफ जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसने नगर निगम के बरसात पूर्व तैयारियों की पोल खोल दी है. स्थिति ये है कि डाक घर और सहायक थाना बेंता में बारिश का पानी घुस गया है. डाकघर कर्मी और पुलिस जवान घुटने भर पानी में घुसकर आने-जाने को मजबूर हैं. काम नहीं कर पा रहे पुलिसकर्मीMore Related News