
बिहार: तालाब में डूबने से दो भाई समेत तीन युवकों की मौत, बाइक धोने के दौरान हुआ हादसा
ABP News
घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकाला गया. आननफानन तीनों को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के समधपुरा दूर्गा मंदिर के पास तालाब में डूबने से शनिवार को तीन युवकों की मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार तीनों तालाब के तट पर बाइक को धो रहे थे. तभी तालाब के पानी से निकालने के क्रम में युवक का पैर फिसल गया और वो पानी में डूबने लगा. उसे डूबता देख उसका छोटा भाई और अन्य युवक भी पानी में कूद गए. लेकिन बचाने की जगह वो भी गहरे पानी में चले गए, जिससे तीनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. ग्रामीणों ने शवों को निकाला बाहरMore Related News