
बिहार: ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल वाले जवानों पर होगी कार्रवाई, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश
ABP News
बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से ये आदेश जारी किया गया है कि पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान विशेष परिस्थिति को छोड़कर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग ना किया जाए. सभी एसएसपी और एसपी को अपने सभी अधीनस्थों को इस संबंध में निर्देश देने को कहा गया है.
पटना: बिहार में ड्यूटी के दौरान अनावश्यक रूप से मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले पुलिस जवानों पर कार्रवाई की जाएगी. वैसे पुलिस जवान जो ड्यूटी के दौरान फेसबुक, व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया एप यूज करते पकड़े गए या बेवजह मोबाइल पर बातचीत करते दिखे तो उनके खिलाफ अनुशासनहीनता के चार्जेज में विभागीय कार्रवाई की जाएगी. बिहार पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट रूप से ये बात कही गई है. कार्य क्षमका पर पड़ता है असरMore Related News