बिहार: डायन के आरोप में बुजुर्ग महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
ABP News
घटना की सूचना पाकर डीएसपी खुद मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटे दिखाई दिए. उन्होंने बताया कि पलसा गांव के ग्रामीणों ने फोन पर बताया कि गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई है.
कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में शनिवार को बुजुर्ग महिला की डायन होने के आरोप में हत्या कर दी गई. घटना जिले के बारसोई अनुमंडल के आजमनगर थाना क्षेत्र के पलसा गांव की है. जानकारी अनुसार बुजुर्ग महिला दिन के करीब नौ बजे खेत में मखाना चुनने जा रही थी. इसी दौरान उसे डायन बताकर उसके पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया. मृतका की पहचान पलसा डोहा के मुसहरी टोला निवासी दूधिया देवी के रूप में की गई है. वहीं, आरोपी भी उक्त टोला निवासी 40 वर्षीय बेचन ऋषि बताया गया है.
पहले भी करता था मारपीट
More Related News