
बिहार: ट्रक से अवैध वसूली कर रहे थे होमगार्ड जवान, SP को देखते ही गाड़ी लेकर हुए फरार, ASI निलंबित
ABP News
तीनों होमगार्ड के जवान एएसआई विजय सिंह व गाड़ी के ड्राइवर की उपस्थिति में प्रति ट्रक 100-100 रुपये की अवैध वसूली कर रहे थे, जिन्हें SP ने खुद रंगे हाथों पकड़ा. इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है.
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के सट्टे बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया गुमटी के पास बुधवार की देर रात ट्रक से अवैध वसूली करते तीन होमगार्ड जवानों एसपी ने को पकड़ लिया. हालांकि, एसपी को देखते ही मौके पर एएसआई, अन्य होमगार्ड जवान व ड्राइवर गश्ती गाड़ी लेकर फरार हो गए. इधर, मोतिहारी एसपी नवीन चन्द्र झा ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए फरार हुए एएसआई विजय सिंह को निलंबित कर दिया. वहीं, गस्ती गाड़ी के ड्राइवर समेत होमगार्ड जवानों को सेवामुक्त करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है.
देख लिया अवैध वसूली का खेल
More Related News