
बिहार-झारखंड वासियों को रेलवे का तोहफा, महाकाल समेत इन धार्मिक स्थानों का थोड़े से खर्च में करें दर्शन, देखें डायरेक्ट लिंक
ABP News
IRCTC: पर्यटकों के लिए स्लीपर क्लास से यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था और प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी गार्ड आदि की व्यवस्था की गई है.
पटना: भारतीय रेल (Indian Railway) ने नए साल से पहले बिहार-झारखंड वासियों को बड़ा तोहफा दिया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने पर्यटकों के मांग पर झारखंड के कोडरमा होते हुए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और शिरडी साईं दर्शन के साथ पश्चिम भारत दर्शन के लिए आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन चलाने की योजना बनाई है. इस ट्रेन का प्रतिदिन का किराया नौ सौ रुपये प्लस प्रति व्यक्ति रोजाना के दर से लिया जाएगा.
ये ट्रेन पहली बार इसी साल 17 दिसंबर को धनबाद से खुलेगी और गोमो, कोडरमा, गया, तिलैया, राजगीर, नालंदा, बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग, स्टैचू ऑफ यूनिटी, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, शिर्डी, त्रिंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए 29 दिसंबर को वापस लौटेगी.