बिहार: जीतन राम मांझी का भाजपा पर परोक्ष हमला, कहा- राम में विश्वास नहीं करता
The Wire
बिहार सरकार में गठबंधन सहयोगी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पार्टी के कर्ता-धर्ता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की यह विवादस्पद टिप्पणी रामनवमी पर निकले जुलूसों के दौरान कई राज्यों में बड़े पैमाने पर हुई सांप्रदायिक झड़पों के बाद आई है.
नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने गठबंधन सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर एक परोक्ष हमला करते हुए कहा है कि वे ‘राम’ में विश्वास नहीं करते हैं.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में मांझी ने कहा, ‘मैं राम में विश्वास नहीं करता. राम भगवान नहीं थे. राम, तुलसीदास और वाल्मिकी द्वारा अपना संदेश देने के लिए रचे गए किरदार थे ‘
उनकी यह विवादस्पद टिप्पणी रामनवमी पर निकले जुलूसों के दौरान कई राज्यों में बड़े पैमाने पर हुई सांप्रदायिक झड़पों के बाद आई है. कुछ साल पहले अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) बनाने वाले दलित नेता मांझी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल (यूनाइटेड) और भाजपा के गठबंधन में एक महत्वूपूर्ण सहयोगी माना जाता है.
अपनी बात को विस्तार से बताते हुए मांझी ने कहा, ‘उन्होंने (तुलसीदास और वाल्मीकि ने) रामायण लिखी थी और उनके लेखन में कई अच्छे सबक हैं. हम ऐसा मानते हैं. हम तुलसीदास और वाल्मीकि में विश्वास रखते हैं, राम में नहीं.’