
बिहार: 'जिद' के आगे नियमों को भूले RJD विधायक, सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ किया प्रदर्शन
ABP News
विधायक विजय कुमार सिंह ने कंपनी के ऊपर आरोप लगाया था कि बहाली में यहां के अधिकारी विस्थापन नीति के खिलाफ काम करते हुए स्थानीय लोगों को नौकरी से वंचित कर रहे हैं.
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबलू सिंह ने मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया. आरजेडी नेता और कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के अंकोरहा स्थित पावर प्लांट एनपीजीसी के मुख्य द्वार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जाम कर दिया और फिर प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि, इस दौरान उन्हें ये ध्यान नहीं रहा कि जिले में गृह विभाग के आदेश के अनुसार सात अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक धारा 144 लागू है. भारी संख्या में पुलिसबल तैनातMore Related News