
बिहार: जमीन विवाद में जमकर चली गोलियां, फायरिंग में चाचा-भतीजा घायल, एक की मौत
ABP News
इस पूरे मामले में सुरेश सिंह के भाई मनीष कुमार ने गांव के सत्येंद्र सिंह और उनके परिजनों पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पुलिस की मानें अपराधी जल्द उनकी गिरफ्त में होंगे.
आरा: बिहार के आरा जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कुस्माही टोला गांव में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार की दोपहर जमकर फायरिंग हुई. दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से युवक की मौत हो गई. जबकि एक बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी और मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं. मिली जानकारी अनुसार गोलीबारी की घटना में घायल होने के बाद इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के क्रम में भतीजे की मौत हो गई. जबकि जख्मी चाचा को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. एक कट्ठा जमीन को लेकर था विवादMore Related News