
बिहार: छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा, दबंगों ने की युवक की हत्या, खेत में फेंकी लाश
ABP News
घटना के संबंध में एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मोतीपुर में खेत से एक शव बरामद किया गया है, जिसके चेहरे पर चोट के गहरे निशान हैं. बॉडी की पहचान कर ली गई है. मृतक के परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में छेड़खानी का विरोध करने पर युवक की हत्या कर दी गई. घटना जिले मोतीपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव की है. मिली जानकारी अनुसार उक्त गांव निवासी दिनेश सहनी के बेटे संजय कुमार ने किशोरी के साथ छेड़खानी कर रहे दबंगों का विरोध किया. इस बात से नाराज दबंगों ने उसकी हत्या कर लाश खेत में फेंक दी. गुरुवार को मृतक के घर से एक किलोमीटर दूर पुलिस ने उसका शव बरामद किया, जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बदला लेने की नियत से की हत्याMore Related News