
बिहार: छापा मारने पहुंचे अफसरों को खनन माफियाओं ने पीटा, मारे पत्थर, महिला अधिकारी को भी नहीं छोड़ा
AajTak
बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में खनन माफियाओं ने जांच के लिए पहुंचे अफसरों की पिटाई कर दी. इतना ही नहीं वहां मौजूद भीड़ ने अफसरों पर पत्थरबाजी भी की जिसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में अब तक 44 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और 50 वाहनों को भी जब्त किया है.
बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में जांच के लिए आए अधिकारियों को खनन माफियाओं ने बुरी तरह पीट दिया. घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग जिला खनन अधिकारी और अन्य अफसरों को घेरकर पीटते और पत्थर मारते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि इसमें दो महिला अधिकारी भी शामिल थीं जिन पर हमला किया गया.
दरअसल बिहटा प्रखंड में जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी और अपर अनुमंडल दंडाधिकारी (दानापुर) ओवरलोडिंग वाहनों के अवैध परिचालन और गैरकानूनी खनन के खिलाफ छापेमारी कर रहे थे.
इस छापेमारी में एमवीआई, ईएसआई सहित परिवहन और माइनिंग विभाग की पूरी टीम लगी हुई थी. दिन के लगभग पौने तीन बजे कोइलवर पुल के नीचे बंद पेट्रोल पंप पर असामाजिक तत्वों द्वारा अफसरों की टीम पर पत्थरबाजी की गई.
यहां देखिए वीडियो
इस दौरान कुछ लोगों ने अधिकारियों को पीट भी दिया. इस घटना में जिला खनन अधिकारी और 2 खनन निरीक्षक घायल हो गए. तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
अफसरों पर हमले की सूचना मिलने के बाद पटना के डीएम ने तुरंत अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा. अब पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ सघन छापामारी की जा रही है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. लाडो लक्ष्मी योजना के लिए ₹5000 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसमें महिलाओं को प्रतिमाह ₹2100 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. विश्व बैंक की मदद से हरियाणा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा गया.

ऑपरेशन के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (DG ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने खुलासा किया था कि विद्रोही अफगानिस्तान में बैठे उनके आकाओं के साथ संपर्क में थे. उन्होंने कहा, 'हमारे पास पुख्ता खुफिया जानकारी है कि इन हमलों की साजिश सीमा पार अफगानिस्तान से रची जा रही है.'

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले राजनीति गरमाई. बीजेपी विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि कुछ गैर हिंदू केदारनाथ धाम को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यदि कोई समस्या है तो डीएम और एसएसपी से संपर्क करें.

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल के बहाने केंद्र सरकार में अहम सहयोगी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को चेतावनी दी है कि अगर उन लोगों ने वक्फ बिल का समर्थन किया तो जब तक दुनिया है, तब तक भारत के मुसलमान ये बात याद रखेंगे. उधर, JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कह दिया है कि ये सिर्फ राजनीतिक विरोध है. अभी बिल आया भी नहीं है, लेकिन विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया है.

दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से एक मजदूर की मौत हो गई वहीं दो अन्य की हालत गंभीर है. मृतक की पहचान पंथ लाल चंद्र (43) के रूप में हुई है, जबकि घायल मजदूरों के नाम रामकिशन चंद्र (35) और शिव दास (25) बताए जा रहे हैं. रविवार शाम करीब 5:45 बजे तीनों मजदूर दिल्ली जल बोर्ड के सीवर की सफाई कर रहे थे.