
बिहार: ‘चांदी’ काटने के लिए सोना उड़ाने का प्लान, कार्तिक पूर्णिमा के दिन अधूरा रह गया 2 महिलाओं का सपना, जानें मामला
ABP News
Gopalganj News: मामला गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया घाट का है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन दो महिला चोर को रंग हाथ पकड़ा गया है. वे मंगलसूत्र उड़ाने के चक्कर में थीं.
गोपालगंज: कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2021) के दिन स्नान के लिए शुक्रवार को हर घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इस दौरान गोपालगंज में डुमरिया घाट पर भी मेला लगा था जहां से दो महिला चेन स्नेचर को पकड़ा गया है. दोनों महिलाएं जीवन में चांदी काटने के लिए सोना चुराने पहुंची थीं, हालांकि उनका सपना अधूरा रह गया. दोनों को पकड़ने के बाद लोगों ने उनकी पिटाई की. इसका वीडियो सामने आया है. कार्तिक पूर्णिमा के मेले में मंगलसूत्र चोरी के दौरान लोगों ने पकड़ लिया. मामला महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया घाट का है.
जानकारी के मुताबिक कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर नारायणी नदी के डुमरिया घाट पर मेला लगा है. मेले में सिवान की श्रद्धालु बबीता देवी के गले से मंगलसूत्र चोरी कर दो महिलाएं भागने लगीं. पीड़ित महिला के शोर मचाने पर मंगलसूत्र लेकर भाग रहीं दोनों महिलाओं को भीड़ ने पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी.