
बिहार: चर्चित जज पर पुलिसकर्मियों ने किया हमला, थानेदार और दरोगा ने तानी पिस्टल
NDTV India
मधुबनी जिले के घोघडिहा थाने में तैनात SHO गोपाल प्रसाद और SI अभिमन्यु कुमार ने कोर्ट रूम में पहुंचकर बीच बहस के दौरान जज पर अचानक हमला कर दिया.
बिहार की एक कोर्ट में पुलिसकर्मियों ने एडीजे पर हमला कर दिया. जिसमें उन्हें मामूली चोटें आई हैं. दरअसल, मामला मधुबनी जिले के झंझारपुर व्यवहार न्यायालय का है. जहां ADJ अविनाश कुमार पर दो पुलिसकर्मियों ने कातिलाना हमला कर दिया और उन पर पिस्टल तान दी. जानकारी के अनुसार SHO गोपाल प्रसाद और SI अभिमन्यु कुमार ने कोर्ट रूम में पहुंचकर बीच बहस के दौरान जज पर अचानक हमला कर दिया.
More Related News