बिहार: चक्रवात तूफान यास के कारण इन राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनों को किया गया रद्द, देखें पूरी लिस्ट
ABP News
जिन स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें पटना, मुजफ्फरपुर और जयनगर से खुलने/पहुंचने वाली 03 जोड़ी और पूर्व मध्य रेल के कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन आदि स्टेशनों से होकर नई दिल्ली, आनंदविहार टर्मिनल को जाने/आने वाली 07 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं.
पटना: बंगाल की खाड़ी से उठने वाले यास तूफान से बचाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बिहार से एनडीआरएफ की पांच टीम को बंगाल भेजा गया है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 24 से 26 मई के बीच तूफान बंगाल की खाड़ी से टकरा सकता है. इस बाबत सुरक्षात्मक पहल की जा रही है. तूफान को लेकर पूर्व मध्य रेल भी सतर्क है. ऐसे में सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए भुवनेश्वर, पुरी, यशवंतपुर आदि स्टेशनों से चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया गया है. जिन स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें पटना, मुजफ्फरपुर और जयनगर से खुलने/पहुंचने वाली 03 जोड़ी और पूर्व मध्य रेल के कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन आदि स्टेशनों से होकर नई दिल्ली, आनंदविहार टर्मिनल को जाने/आने वाली 07 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं.More Related News