बिहार: गोपालगंज DM ने कोरोना से तीन लोगों की मौत बताया गलत, कहा- अन्य बीमारी से ग्रसित थे मृतक
ABP News
डीएम ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का कार्य भी तेजी से चल रहा है.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल में बीते दिनों ऑक्सीजन लेवल गिरने से तीन मरीजों की मौत हुई थी. इस संबंध में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि सितंबर माह में किसी भी व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से नहीं हुई है. अलग-अलग दिन तीन लोगों की मौत हुई है, जो किसी दूसरे बीमारी से ग्रसित थे. ऑक्सीजन लेवल गिरने की से वजह से उनकी मौत हुई तो थी, लेकिन वे कोरोना के मरीज नहीं थे.
स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट
More Related News