
बिहार: गाड़ी पर BJP का बोर्ड लगाकर शराब की तस्करी कर रहे थे तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ABP News
एसडीपीओ ने बताया कि बाढ़ जिला नहीं है, ऐसे में पार्टी का बोर्ड जवानों को फर्जी लगा. जांच की गई तो गाड़ी में भारी मात्रा में शराब मिली. फिलहाल, इस मामले में शराब और कार को जब्त कर लिया गया है. वहीं, दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वैशाली: बिहार के वैशाली जिले की पुलिस ने शनिवार को लॉकडाउन के दौरान शराब की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के गंगा ब्रिज थाने की पुलिस शनिवार की दोपहर में महात्मा गांधी सेतु के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष, बाढ़ का बोर्ड लगा एक वाहन गुजरता दिखा. वाहन को देखते ही पुलिस को शक हुआ और उन्होंने गाड़ी रोकने का इशारा किया. 15 कार्टन शराब बरामदMore Related News