![बिहार: गर्मी, उमस के बाद मुजफ्फरपुर में बढ़े इंसेफेलाइटिस के मरीज](https://images.thequint.com/thequint-fit%2F2021-07%2F1cbef0c5-35fe-4690-a84f-982c383466c3%2Ff58c33f802bfb694a439b96c4f0e9730.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
बिहार: गर्मी, उमस के बाद मुजफ्फरपुर में बढ़े इंसेफेलाइटिस के मरीज
The Quint
Acute Encephalitis Syndrome (AES) Case in Muzaffarpur, Bihar: What is Encephalitis and Acute Encephalitis Syndrome (AES), Symptoms, Treatment and Prevention Tips in Hindi. अब तक मुजफ्फरपुर और आसपास के जिले से AES के लक्षण वाले कुल 41 बच्चे भर्ती हुए.
बिहार में गर्मी और उमस के बढ़ने के बाद मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में एक बार फिर से बच्चों में होने वाली एक्यूट इंसेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मुजफ्फरपुर श्रीकृष्ण मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SKMCH) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब तक मुजफ्फरपुर और आसपास के जिले से Acute Encephalitis Syndrome (AES) के लक्षण वाले कुल 41 बच्चे भर्ती हुए, जिसमें से 33 बच्चों एईएस पाया गया.9 बच्चों की मौत हो चुकी हैSKMCH के शिशु रोग विभागाध्यक्ष जी.एस सहनी ने शनिवार को बताया कि शिशु वार्ड में चार बच्चों का इलाज हो रहा है, जिसमें तीन में एईएस की पुष्टि हुई है, जबकि एक मरीज संदिग्ध है. इसकी जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आई है.शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 तक इस साल इस बीमारी से SKMCH में मुजफ्फरपुर और आसपास के 41 बच्चे भर्ती हुए, जिसमें से 9 बच्चों की मौत हो चुकी है.ADVERTISEMENTउल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाके में जैसे ही गर्मी और उमस बढ़ती है, वैसे ही इस बीमारी से बच्चे ग्रसित होने लगते है. हर साल इस बीमारी से बच्चों की मौत होती है. मुजफ्फरपुर जिले में खासकर मीनापुर, कांटी, मुसहरी और पारू प्रखंड के कई गांवों में इस बीमारी ने लोगों को खासा परेशान किया है. इसके इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुजफ्फरपुर में स्पेशल वार्ड बनाया गया है, जहां डक्टरों की देखरेख में इसका इलाज किया जाता है.जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर ग्रामीणों क्षेत्रों में जागरुकता अभियान भी चलाया जाता है, लेकिन आजतक इस बीमारी से निजात दिलाने में सफलता नहीं मिली है. राहत की बात है कि इस साल इस बीमारी के कम मरीज सामने आए हैं.ADVERTISEMENTक्या है एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES)?आसान शब्दों में इंसेफेलाइटिस या दिमागी बुखार दिमाग में सूजन या इन्फेक्शन को कहते हैं.ये दिमाग को प्रभावित करने वाला ज्यादातर वायरल संक्रमण होता है. हालांकि बैक्टीरियल इंफेक्शन और गैर-संक्रामक इन्फ्लेमेटरी कंडिशन से भी इंसेफेलाइटिस हो सकता है.इंसेफेलाइटिस में:तेज बुखार हो सकता हैउल्टी हो सकती हैसिर दर्द हो सकता हैशरीर अकड़ सकता हैपेशेंट को इरिटेशन हो सकती हैउसे सुस्ती लग सकती हैकमजोरी, मांसपेशियों में दर्द, भूख न लगना जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं.जब ये साफ न हो कि असल में बीमारी क...More Related News