![बिहार: गया में धर्म परिवर्तन का मामला, पूर्व सीएम मांझी बोले- दूसरे धर्म में इज्जत मिल रही तो क्या दिक्कत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/23/b39386ef8729d74383e065daa555d5b8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहार: गया में धर्म परिवर्तन का मामला, पूर्व सीएम मांझी बोले- दूसरे धर्म में इज्जत मिल रही तो क्या दिक्कत?
ABP News
बिहार के गया जिले में धर्म परिवर्तन मामले पर बात करते हुए बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि, ऐसा करना देश पर किसी प्रकार से कोई खतरा नहीं दर्शाता.
पटना: बिहार के गया जिले में धर्म परिवर्तन पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि, देश के लिए कोई संवैधानिक खतरा नहीं है. दरअसल, गया शहर के नगर प्रखण्ड के नैली पंचायत के बेलवाटांड़ गांव में करीब 125 महादलित परिवारों ने हिन्दू धर्म को छोड़ कर ईसाई धर्म में परिवर्तन कर लिया है. वहीं महादलित बस्तियों में लोग-अपने अपने घरों के बाहर क्रिसमस क्रॉस का निशान भी लगा रखा है. धर्म परिवर्तन किए लोग यीशु की प्रार्थना में शामिल होते दिख रहे हैं. धर्म परिवर्तन कर चुके मनोज मांझी बताते हैं कि महादलितों को गांव के मंदिर में पूजा पाठ करने पर रोक है वहीं अब इस धर्म के अपनाने से सभी लोग खुश हैं.More Related News