
बिहार: क्षेत्र से गायब तेजस्वी यादव और LJP सांसद पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, लापता का लगाया पोस्टर
ABP News
जनता का आरोप है कि करोना महामारी के बीच नेता जनता के हाल-चाल लेने तक नहीं आ रहे हैं. चुनाव के बाद से वे क्षेत्र से गायब हैं. अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में जो इन नेताओं को ढूंढ कर लाएगा, वो इनाम का हकदार होगा.
हाजीपुर: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक तेजस्वी यादव इनदिनों ट्विटर पर काफी एक्टिव दिख रहे हैं. लेकिन अपने क्षेत्र का उन्होंने एक भी बार दौरा नहीं किया है. इस बात से क्षेत्र की जनता काफी नाराज है. तेजस्वी के साथ जनता हाजीपुर सांसद पशुपति कुमार पारस से भी खफा है. नतीजतन जनता ने क्षेत्र के चौक-चौराहों, सरकारी स्कूलों और बिजली के खंबों पर दोनों नेता के लापता होने का पोस्टर लगा दिया है. साथ ही उन्हें ढूंढने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की है. ग्रामीणों ने इनाम का किया एलानMore Related News