बिहार: कोसी क्षेत्र में डॉन कहे जाने वाले पप्पू देव की पुलिस हिरासत में मौत
BBC
सहरसा ज़िले की पुलिस ने बताया है कि देव की मौत छाती में दर्द की शिकायत होने के बाद इलाज के दौरान हुई है.
बिहार में कोसी अंचल के डॉन कहे जाने वाले पप्पू देव की रविवार सुबह पुलिस हिरासत में मौत हो गयी है. सहरसा पुलिस ने बताया है कि देव की मौत छाती में दर्द की शिकायत होने के बाद इलाज के दौरान हुई है.
वहीं, स्थानीय मीडिया और पप्पू देव के पार्थिव शरीर की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें उनके शरीर पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं.
हालांकि, बीबीसी ने जब इस संदर्भ में पप्पू देव की पत्नी पूनम देव से बात की तो उन्होने स्पष्ट तौर पर कहा, "मैं पटना में रहती हूं और मुझे अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं है. उनकी मौत की वजह पिटाई है या नहीं, ये मैं जाकर, देख कर ही बता पाऊंगी."
सहरसा पुलिस की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़, 18 दिसंबर की शाम सहरसा ज़िले के सदर थाना क्षेत्र के सराही में पप्पू देव और उनके समर्थक एक ज़मीन की जबरन घेराबंदी करवाने की कोशिश कर रहे थे.