![बिहार: कोविड सेंटर से बी-टाइप सिलेंडर और ऑक्सीजन फ्लोमीटर गायब, DS ने थाने को दिया आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/cdc732a7c9e620d40f9d70e60cea5870_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहार: कोविड सेंटर से बी-टाइप सिलेंडर और ऑक्सीजन फ्लोमीटर गायब, DS ने थाने को दिया आवेदन
ABP News
डीएस ने बताया कि सिलेंडर का उपयोग अस्पताल में अनुबंध अंतर्गत संचालित एम्बुलेंस में भी किया जाता है. वहीं, कोविड सेंटर में मरीज और उनके परिजन, सफाईकर्मी, अस्पताल के कर्मी का ही प्रवेश मान्य है. ऐसे में मामले की जांच की जाए और आरोपी पर कार्रवाई की जाए.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित कोविड सेंटर से 11 बी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर और 41 ऑक्सीजन फ्लोमिटर के गायब होने का मामला सामने आया है. इस मामले में सौमवार को डीएस डॉ. आरके सिंह ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने बताया कि बीते 18 मई को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर और ऑक्सीजन फ्लोमिटर के स्टॉक की जांच अस्पताल प्रबंधक पूर्णेन्दु कुमार द्वारा की गई थी. जांच के दौरान सामने आया मामलाMore Related News