बिहार: कोर्टरूम में जज पर दो पुलिसकर्मियों ने बोला हमला, हाई कोर्ट ने DGP को किया तलब
NDTV India
हाई कोर्ट ने मामले में 29 नवंबर को अगली सुनवाई के दौरान डीजीपी से निजी तौर पर उपस्थित होने को कहा है. पीठ ने डीजीपी से इस सिलसिले में मामला दर्ज करने और उस संबंध में की गयी कार्रवाई को लेकर सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट भी पेश करने को कहा है.
बिहार के मधुबनी जिला के एक न्यायाधीश के कक्ष में जबरन घुसकर पुलिसकर्मियों द्वारा बदसलूकी और हमले के प्रयास की घटना पर पटना उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को तलब किया. मधुबनी जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पत्र के आलोक में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के निर्देशानुसार न्यायमूर्ति राजन गुप्ता और न्यायमूर्ति मोहित कुमार शाह की पीठ ने मामले पर सुनवाई की.
More Related News