बिहार: कोरोना वैक्सीन की सेकंड डोज नहीं ली है तो ना करें चिंता, राज्य में इस तीन दिन चलेगा डोर टू डोर वैक्सीनेशन ड्राइव
ABP News
सीएम नीतीश ने कहा कि कोरोना जांच की संख्या और बढ़ाएं. बाहर से आने वाले जो लोग अगर कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो उनका आरटीपीसीआर जांच कर यह कन्फर्म हो लें कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को सीएम आवास स्थित संकल्प में स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत (Pratyay Amrit) ने कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों को लेकर विभाग की ओर से किए जा रहे कामों की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति, कोरोना जांच और वैक्सीनेशन के साथ ही ब्लैक फंगस, टीबी सहित अन्य बीमारियों के संबंध में जानकारी दी.
डोर-टू-डोर अभियान चलाया जायेगा
More Related News