![बिहार: कोरोना नियमों को दिखाया 'ठेंगा', लॉकडाउन में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन; देखें VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/68bb790b115ffbba4e1016d874b31eac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
बिहार: कोरोना नियमों को दिखाया 'ठेंगा', लॉकडाउन में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन; देखें VIDEO
ABP News
बसंतपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में भगवानपुर थाना क्षेत्र से एक बारात आई थी और इस बरात के लोगों ने जमकर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई. सरकारी गाइडलाइंस को ताख पर रख कर ऑर्केस्ट्रा आयोजित किया, बार बालाओं से ठुमके लगवाए.
सिवान: बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगा रखा है. इस दौरान किसी भी प्रकार के आयोजन पर प्रतिबंध है. शादी विवाह में भी डीजे या लाउडस्पीकर बजाने पर रोक है, लेकिन लोग खुलेआम लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मामला सिवान जिला का है, जहां बारातियों ने ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया, जिसमें पूरी रात बार-बालाएं ठुमके लगाती रहीं. इधर, 50 से अधिक लोग झूमते दिखे. किसी के चेहरे पर नहीं था मास्कMore Related News