
बिहार कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा: CM नीतीश कुमार बोले, 'किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा'
NDTV India
सीएम ने कहा कि जिस किसी ने थोड़ी सी भी गड़बड़ी की गई तो उसको छोड़ा नहीं जाएगा. नीतीश के अनुसार, प्रारंभिक जाँच के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कहा है कि एक जगह के बारे में उन लोगों को लगा कि कुछ गड़बड़ हैं. इस पर सीएम ने पूरी गंभीरता के साथ जांच के लिए कहा है.
बिहार सरकार (Bihar Government) ने कोरोना जांच फजीवाडा से संबंधित रिपोर्ट (Corona Test report )केंद्र सरकार को भेज दी है. यह बात ख़ुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार शाम दिल्ली से पटना लौटने के बाद कही. सीएम ने कहा कि जिस किसी ने थोड़ी सी भी गड़बड़ी की होगी, उसको छोड़ा नहीं जाएगा. नीतीश के अनुसार, प्रारंभिक जाँच के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कहा है कि एक जगह के बारे में उन लोगों को लगा कि कुछ गड़बड़ हैं. इस पर सीएम ने पूरी गंभीरता के साथ जांच के लिए कहा है. नीतीश के अनुसार, बिहार में अब तका कोराना जांच काफी अच्छी गति से हुई है. 10 लाख की आबादी पर जो बिहार का औसत जाँच हैं वो देश में सर्वाधिक हैं.More Related News