
बिहार: कैमूर में वज्रपात की चपेट में आने से बच्ची समेत दो लोगों की मौत, नौ झुलसे
ABP News
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मंगलवार को सभी शादी जाने वाले थे. ऐसे में सभी पेड़ के नीचे बैठकर चर्चा कर रहे थे. तभी तेज बारिश के दौरान वज्रपात होने की वजह से शख्स की मौत हो गई. वहीं, नौ अन्य लोग झुलस गए.
कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में सोमवार को वज्रपात की चपेट में आने से बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, नौ लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहली घटना जिले के रामगढ़ प्रखंड के सिझुआ पंचायत के नवानगर गांव की है, जहां जलावन के लिए घर से बाहर उपला लाने गई 15 साल की लक्ष्मीना कुमारी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पेड़ के नीचे बैठकर चर्चा कर रहे थे सभीMore Related News