
बिहार के 3 मजदूरों को करनाल में बनाया गया बंधक, उपायुक्त के आदेश के बाद भी नहीं छोड़ा
ABP News
बिहार के सुपौल जिले से अप्रैल में फैक्ट्री में काम करने के लिए गए थे कुल 54 मजदूर.शुरुआत में 13 मजूदरों को बनाया था बंधक, डीसी के कहने के बाद 10 को छोड़ा था.
सुपौलः जिले के राघोपुर प्रखंड के रामपुर गांव वार्ड-6 के रहने वाले तीन मजदूर को हरियाणा के करनाल में बंधक बना लिया गया है. इस मामले में अब बंधक बने मजदूरों के परिजनों ने करनाल के उपायुक्त को बीते रविवार को ई-मेल से आवेदन भेजा और ठेकेदार के चंगुल से उन्हें मुक्त कराने के लिए गुहार लगाई है. शांति देवी, राधा देवी और सुबेदा खातून की ओर से आवेदन दिया गया है. उन्होंने कहा है कि वे लोग गरीब हैं. 17 अप्रैल 2021 को हरियाणा के राइस मिल ठेकेदार मनोज कुमार सिंह और उनके मुंशी शेखर परिजनों को ज्यादा कमाई की लालच देकर साथ ले गए थे. 19 अप्रैल को सभी मजदूर करनाल जिले के नाडाना गांव गामरी ताराबाड़ी स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल में काम करने लगे.More Related News