बिहार के सोनपुर मेले में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार पर गिरा झूला, कई घायल
AajTak
बिहार के छपरा के सोनपुर मेले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां जायंट व्हील (झूला) का एक हिस्सा हाईटेंशन तार पर गिर गया. हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि घायलों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बिहार के छपरा के सोनपुर मेले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, यहां जायंट व्हील (झूला) का एक हिस्सा हाईटेंशन तार पर गिर गया. हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. आननफानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
घटना शाम करीब 5 बजे की है, जब सोनपुर मेले में जायंट व्हील पर कई लोग सवार थे. तभी हवा में अचानक झूले का एक हिस्सा टूट कर पास के हाईटेंशन तार पर गिर गया. जिसकी वजह से कई लोग गिरकर घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि रविवार की छुट्टी के कारण सोनपुर मेले में जबरदस्त भीड़ थी. हादसे की वजह से सोनपुर मेले की बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई. घटना के तुरंत बाद अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय अधिकारियों को घायलों को निकालने और अस्पताल पहुंचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक घायल होने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.
स्थानीय पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है. पुलिस ने किसी भी सुरक्षा मानक का उल्लंघन होने पर दोषी पाए जाने पर जायंट व्हील के संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
सोनपुर एसडीएम अनिल कुमार ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की नाक पर गहरी चोट लगी है, जबकि 5-6 लोगों को हल्की चोटें आई हैं.
ये भी देखें
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सभी को हैरान कर दिया है. इन नतीजों के चलते राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. बीजेपी का यूपी में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, जो पार्टी के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है. इसी के साथ बिहार और असम में एनडीए की जीत ने पार्टी की खुशियों में इजाफा किया है. इस परिणाम ने राजनीतिक विश्लेषकों को भी नई चर्चाओं में ला खड़ा किया है.
विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुवाई में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है और नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. नई मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा. देखें VIDEO
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO