![बिहार के रोहतास जिले में एंबुलेंस नहीं मिलने पर शव को बाइक पर ही ले गए परिजन](https://c.ndtvimg.com/mi2p3td8_death-generic_625x300_12_August_18.jpg)
बिहार के रोहतास जिले में एंबुलेंस नहीं मिलने पर शव को बाइक पर ही ले गए परिजन
NDTV India
बाइक पर परिजन बीमार वृद्ध को बीच में बैठा कर लाए थे, फिर उसी बाइक पर रखकर शव को लेकर चले गए.वृद्ध की मौत किस बीमारी से हुई यह पता नहीं चल सका है. क्योंकि इलाज से पहले ही वृद्ध ने दम तोड़ दिया.
रोहतास में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है. जहां एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण परिजन शव को बाइक पर ही घर लेकर गए.बताया जाता है कि 70 वर्षीय एक वृद्ध की अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया. लेकिन अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के गेट पर पहुंचते-पहुंचते वृद्ध ने दम तोड़ दिया. इस बाइक पर परिजन बीमार वृद्ध को बीच में बैठा कर लाए थे, फिर उसी बाइक पर रखकर शव को लेकर चले गए.वृद्ध की मौत किस बीमारी से हुई यह पता नहीं चल सका है. क्योंकि इलाज से पहले ही वृद्ध ने दम तोड़ दिया. लेकिन जिस तरह से एक मृत व्यक्ति को बाइक पर ले जाया गया, यह सिस्टम पर कई सवाल खड़े करता है. बिहार सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन उन दावों की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है.More Related News