बिहार के पूर्व CM जीतन राम मांझी के इलाके का APHC बना तबेला, बीमार होने पर 18 किलोमीटर दूर जाते लोग
ABP News
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘हम’ पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी इमामगंज सीट से ही है विधायक. खाली पड़े भवन को देख स्थानीय लोगों ने जानवरों को बांधना कर दिया शुरू, कई एपीएचसी हैं बंद.
गयाः जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर इमामगंज प्रखंड की बिराज पंचायत के कादिरपुर गांव में बना एपीएचसी आज तबेला बन गया है. लोगों को छोटी बीमारी के लिए भी 18 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘हम’ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी इमामगंज सीट से ही विधायक हैं जहां की स्थिति तस्वीर से देखी जा सकती है. इस गांव के रहने वाले रंजय यादव ने बताया कि पहले जब भवन ठीक था तो कभी-कभी एएनएम दिख जाती थीं. चार साल पहले भवन क्षतिग्रस्त हो गया जिसके बाद से यहां कोई नहीं आता है. महीने में अगर कभी कोई एएनएम आ भी गई तो ग्रामीणों के घरों में बैठकर अपना काम करके चली जाती हैं. गांव के जगदेव प्रसाद यादव ने कहा कि खाली पड़े भवन को देख स्थानीय लोगों ने जानवरों को बांधना शुरू कर दिया है. यहां बीमार होने पर 18 किलोमीटर दूर पीएचसी में जाना पड़ता है जिससे परेशानी होती है.More Related News