
बिहार के पूर्व राज्यपाल रघुनंदन लाल भाटिया के निधन पर CM नीतीश ने जताया दुख, एक दिन का राजकीय शोक
ABP News
रघुनंदन लाल भाटिया का शनिवार को दुर्ग्याणा शिवपुरी में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. 2004 से 2008 तक केरल के राज्यपाल भी रहे. रघुनंदन अमृतसर संसदीय सीट से सबसे पहले 1972 में लोकसभा सांसद बने थे.
पटनाः बिहार के पूर्व राज्यपाल और पंजाब के अमृतसर से छह बार सांसद रह चुके रघुनंदन लाल भाटिया का शनिवार को निधन हो गया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ट्वीट कर शोक जताया. साथ ही राज्य सरकार द्वारा रघुनंदन लाल भाटिया की आत्मा की शांति के लिए बिहार में एक दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा. उनका निधन एक निजी अस्पताल में हुआ. राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन में अपूरणीय क्षतिMore Related News