बिहार के पूर्वी चंपारण में बाढ़ का तांडव, नदी बने घर के आंगन में नहाते दिखे लोग, खेत-खलियान और रास्ते हुए पानी-पानी, देखें VIDEO
NDTV India
बाढ़ से जुड़े वीडियो में दिख रहा है कि पानी गांवों में आ गया है. कुछ लोग तो बाढ़ के पानी में नहाते भी दिख रहे हैं. एक वीडियो पानी का हैंडपंप तक डूब गया है.खेत-खलियान सब पानी पानी हो गए हैं. रास्ते भी गुम हो गए हैं.
बिहार के पूर्वी चम्पारण में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने बाढ़ की हालत गंभीर बना दिया है. जिले के पताही,बंजरिया और सुगौली प्रखंड के गांवों में चौथी बार बाढ़ का पानी घुसने लगा है. लगातार हो रही बारिश से सिकरहना,लालबकेया और बागमती नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है. पताही प्रखंड के देवापुर में बागमती और लालबकेया नदी ने चौथी बार बाढ़ लाया है, जिस कारण पताही प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. दोनों नदियों के बाढ़ का पानी गांव से समीप टूटान से होकर पताही-शिवहर सड़क पर चार से पांच फीट पानी तेज गति से बह रहा है. बाढ़ का पानी पताही प्रखंड के देवापुर, जिहुली, खोरीपाकर, पदुमकेर, गोनाही, अलीशेरपुर, जरदहा, रंगपुर, गुहरौल गांवों में घुसा है, जिस कारण एक बार फिर ग्रामीणों को बाढ़ की मार झेलना पड़ रही है. नेपाल के तराई क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश ने नदियों के जलस्तर में वृद्धि ला दी है, जिससे आधा दर्जन पंचायतों में बाढ़ का पानी फैल गया है.More Related News